आगरालीक्स….आगरा में प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती. मतदान भी कराना है कोरोना से भी निपटना है.
15 अप्रैल को होगा मतदान
आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का प्रचार मंगलवार को समाप्त हो गया. 15 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्रीय और स्थानीय पंचायत सदस्य और प्रधान पद के लिए 15 अप्रैल को सुबह सात बजे से मतदान होगा, शाम छह बजे तक मताधिकार का इस्तेमाल किया जा सकेगा. चुनाव के लिए सभी 15 ब्लॉकों में स्ट्राग रूम बनाए गए हैं. इसके साथ ही सदर सहित छह तहसीलों में प्रभारी और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्ति किए गए हैं.

अधिकारियों के लिए दोहरी चुनौती
आगरा के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सामने इस समय दोहरी चुनौती है. एक तो उन्हें पंचायत चुनाव भी कराना है वहीं दूसरी ओर कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को भी रोकना है. अधिकारियों द्वारा मंगलवार से ही मतदान बूथों पर निरीक्षण तेज कर दिया गया है. मतदान केंद्रों/बूथ पर सुरक्षा/पेयजल/शौचालय/सफाई इत्यादि आवश्यक व्यवस्थायों का सत्यापन किया जा रहा है तथा इसके अलावा कोविड 19 सुरक्षा मानकों का पालन कराने के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

दिन—रात दौड़ रहे अधिकारी
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस समय पूरे दिन दौड़ भाग में लगे हुए हैं. दिन में जहां वह पंचायत चुनाव के लिए बूथों के निरीक्षण के लिए जा रहे हैं तो वहीं शाम होते ही कोविड 19 को लेकर जारी सख्तियों का पालन करा रहे हैं. इसके अलावा हर रोज जरूरी समीक्षा बैठक भी आयेाजित की जा रही है.