नईदिल्लीलीक्स…18वीं लोकसभा के अध्यक्ष पद पर टकराव। ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने के सुरेश को मैदान में उतारा।
आज राहुल, अखिलेश सहित 281 सांसद लेंगे शपथ
18वीं लोकसभा के आज दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव सहित 281सांसद सांसद सदस्य पद की शपथ लेंगे।
ओम बिरला के नाम पर सहमत नहीं हुआ विपक्ष
इससे पहले एनडीए की ओर से ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए नामित किया था, जिसके खिलाफ विपक्ष एकजुट हो गया और कांग्रेस की ओर से के सुरेश ने ओम बिरला के खिलाफ अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
संसदीय इतिहास मेंस्पीकर पद के चुनाव का पहला मौका
भारतीय संसदीय इतिहास में यह पहला मौका है, जब लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। इससे पहले सहमति से सत्ता पक्ष की ओर से लोकसभा अध्यक्ष और विपक्ष की ओर से डिप्टी लोकसभा अध्यक्ष का पद होता था।