आगरालीक्स…भावुक करने वाली खबर, बेटी की शादी से दो दिन पहले सैनिक पिता की एक्सीडेंट में हुई मौत. शादी में कन्यादान करने आए सेना के जवान…हर किसी की आंख हुई नम
आगरा मंडल के मथुरा जिले से एक भावुक करने वाली खबर सामने आई है. मथुरा के थाना मांट के गांव वकला में देवेंद्र सिंह रहते थे. देवेंद्र सिंह सेना में जवान थे. इनकी बेटी की शादी 7 दिसंबर को होनी थी. शादी की तैयारियों को लेकर देवेंद्र सिंह छुट्टी लेकर घर आए थे और शादी से संबंधित सभी काम कर रहे थे. बेटी की शादी से दो दिन पहले 5 दिसंबर को राया के पास एक्सीडेंट में देवेंद्र सिंह की मौत हो गई. ऐसे में शादी की खुशियों में कोहराम मच गया. लेकिन बेटी की शादी 7 दिसंबर को हुई और उसका कन्यादान करने के लिए पिता की जगह उनकी बटालियन के पांच जवान पहुंचे. जिन्होंने पूरी रस्मों के साथ कन्यादान की रस्म अदा की. इस दौरान शादी में मौजूद हर किसी की आंख नम थी.
सीओ ने भेजे पांच जवान
बेटी की शादी से पहले यूं पिता की मौत से घर में कोहराम मच गया था. मैरिज होम में चल रही तैयारी धरी रह गई थीं. बेटी भी शादी को तैयार नहीं थी और पिता की याद में रो—रोकर उसका बुरा हाल हो गया था. जब इस घटना की जानकारी 20 जाट रेजिमेंट को लगी तो सीओ ने सेना के पांच जवान मृतक देवेंद्र सिंह के घर कन्यादान के लिए भेजे. पिता की हैसियर से बेटी का कन्यादार करन सेना के जवान वापस लौट गए. जिन पांच सेना के जवान यहां पहुंचे उनके नाम सूबेदार सोनवीर सिंह, सूबेदार मुकेश कुमार, हवलदार प्रेमवीर, विनोद और बेताल सिंह के साथ जितेंद्र कुमार द्वा कन्यादान किया गया.