आगरालीक्स…(2 July 2021 Agra News) कोविड समर्पित एम्बुलेंस में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित, ईएमटी और पायलट किये गए सम्मानित
एम्बुलेंस सेवा में कार्यरत कर्मचारियों ने कोरोना महामारी में लगातार ड्यूटी कर सच्चे कोरोना योद्धा की भूमिका अदा की है. शुक्रवार को इन एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. सरकारी एम्बुलेंस सेवा प्रदान कराने वाली संस्था ‘जीवीके ईएमआरआई’ के एम्बुलेंस कर्मी वर्तमान में महामारी के दौरान कोरोना से लड़ने वाले प्रथम पंक्ति के योद्धा साबित हुये हैं. शुक्रवार को इन सभी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने वालों में ऑपरेशन हेड नरेश, रीजनल मैनेजर-अजय सिंह, प्रोग्राम मैनेजर-शिवेंद्र मिश्रा, जिला प्रभारी मनीष शर्मा व पंकज यादव आदि प्रमुख रुप से थे.
जनपद के ऑपरेशन हेड नरेश सरोट ने बताया, कि ‘कोरोना महामारी के समय अपनी जान की परवाह किये बिना संस्था के ईएमटी और पायलट्स सेवा भावना की बेहतरीन मिसाल पेश की है. इनकी इसी भावना का सम्मान करते हुये संस्था की ओर से उन्हें कोरोना योद्धा का प्रशस्ति पत्र सौंपा गया है.’ श्री सरोट ने कहा, ‘अपने कर्तव्य को समझते हुये संस्था के ईएमटी और पायलट ने दिन रात एक करके कोरोना के मरीजों को राहत पहुंचाते रहे. इनकी सेवाभावना पर हम सभी को गर्व है.’