नईदिल्लीलीक्स… (14 July ) । इंग्लैंड ने वन-डे सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। बाबर आजम के शतक पर विंस के शतक ने पानी फेर दिया।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की वन-डे सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम के शानदार शतक 158 रन की बदौलत नौ विकेट पर 331 रन का स्कोर खड़ा किया और आखिरी मैच जीतकर साख बचाने की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड के नये खिलाड़ियों से सजी टीम ने पाकिस्तान की अनुभवी टीम के सपनों को चकनाचूर कर दिया। पाकिस्तान ने डेविड मालान को तो शून्य पर आउट कर दिया लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ी रनों के दबाव में आए बिना लक्ष्य का पीछा करते रहे। इंग्लैंड के विंस ने शानदार 102 रन की बदौलत बड़े स्कोर को बौना कर दिया। दो ओवर शेष रहते इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली। विंस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच जबकि इंग्लैंड के ही शाकिब मोहम्मद को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज दिया गया।