मथुरा में लोकदल से मंत्री रहे चौधरी सरदार सिंह डेम्पियर नगर में रह रहे हैं, अब वे सपा के नेता है। पूर्व मंत्री की 31 वर्षीय बेटी गुंजन चौधरी भी घर पर ही थी, रात को वे खाना खाने के बाद सोने के लिए चली गई। सुबह सरदार सिंह जगने के बाद गार्डन में टहल रहे थे, उनकी नजर गार्डन के बगल के हॉल पर पडी। वे हॉल में अपनी बेटी का शव पफांसी के फंदे पर लटका देखकर चीखने लगे। उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी। पुलिस का कहना है कि गुंजन चौधरी डिप्रेशन का शिकार थी, मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Leave a comment