आगरालीक्स …आगरा में चेक डिसआर्नर होने पर पूर्व विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग के बेटे कोर्ट में तलब किए गए हैं. तीन दिसंबर को कोर्ट ने तलब किया है।
शांति निकेतन खंदारी निासी पूनम कुलश्रेष्ठ का आरोप है कि पति नवीन कुलश्रेष्ठ की विधायक स्वर्गीय जगन प्रसाद गर्ग से जान पहचान थी। उनसे मैसर्स नीरज डेयरी के लिए जरूरत बताते हुए 10 लाख रुपये उधार लिए थे, इसके लिए 25 अगस्त 2019 का देना बैंक, दिल्ली गेट का चेक दिया था। विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने हस्ताक्षर किए थे और फर्म की मुहर भी लगाई थी। पूनम ने यह चेक ओरियंटल बैंक आफ कॉमर्स जयपुर हाउस में प्रस्तुत किया लेकिन डिसआर्नर हो गया। इससे पूर्व विधायक जगन प्रसाद गर्ग का निधन हो गया, 10 लाख रुपये का चेक डिसआर्नर होने के आरोप में स्वर्गीय विधायक जगन प्रसाद गर्ग के बेटे वैभव गर्ग और सौरभ गर्ग को तीन दिसंबर को कोर्ट में तलब किया है।