Ex Village Pradhan Shoot Dead In Firozabad
पूर्व प्रधान अपने बेटे को परीक्षा दिलवाने के लिए हजरतपुर फैक्टी, टूंडला फिरोजाबाद रोड स्थित स्कूल आए थे। अभी अभी स्कूल से लौटते समय हथियारों से लैस बदमाशों ने पूर्व प्रधान गणेश यादव को गोलियों से भून दिया। हत्या के बाद फायिरंग करते हुए बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही काफी संख्या में मौके पर पूर्व प्रधान समर्थक लोग पहुंच गए। हंगामा होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बदमाशों की धरकपड के लिए परिजनों से जानकारी ली जा रही है.