School Child hit by Car In Agra
नशे में धुत युवक तेज रफ़्तार कार से जा रहा था, कार में युवती थी। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में स्कूल जा रहे बच्चों को टक्कर मार दी। युवती काल गर्ल बताई जा रही है। कार की टक्कर से चार वर्षीय छवि और आठ वर्षीय निखिल को गंभीर चोट आई है। स्थानीय लोगों ने युवती को पकडकर पुलिस को सौंप दिया। वहीं, कार सवार युवक मौके से भाग खडा हुआ। गाडी के नंबर से युवक की धरपकड के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।