
विवि की सत्र 2014 15 की परीक्षा में कॉलेज संचालकों ने बेखौपफ होकर नकल कराई थी। सचल दल के हाथों से नकल सामग्री छीनकर छात्रों को दे दी गई थी। अलीगढ के एक कॉलेज में सचल दल में शामिल शिक्षकों के साथ मारपीट भी की गई थी। इस मामले में औटा के पदाधिकारी नकल में पकडे गए कॉलेजों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जबकि कुलसचिव केएन सिंह कॉलेजों को माफ करने के के लिए माहौल बना रहे थे। 21 कॉलेजों को डिबार किया गया है, जिन्हें अगले साल परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा। 28 कॉलेज ऐसे थे जहां सचल दल के साथ अभद्रता की गई थी। आठ कॉलेज ऐसे थे जहां सचल दल को कॉलेज मेें प्रवेश ही नहीं करने दिया गया।
Leave a comment