आगरालीक्स…हरियाणा और जम्मू कश्मीर में भाजपा को तगड़ा झटका. एग्जिट पोल में कांग्रेस हरियाणा में बनाएगी सरकार. जम्मू कश्मीर में गठबंधन से पीछे बीजेपी, बहुमत किसी को नहीं
जम्मू कश्मीर और हरियाणा की 90—90 सीटों पर हुए चुनाव के बाद आज शाम को एग्जिट पोल भी आ गए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी को इन दोनों ही राज्यों में तगड़ा झटका मिलता हुआ दिखाई दे रहा है हरियाणा में जहां कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बना सकती है तो वहीं बीजेपी को 19 से 29 सीटें ही मिलने के आसार हैं. कांग्रेस को हरियाणा में 44 से 54 सीटें मिल सकती हैं.
वहीं जम्मू कश्मीर में एनसी और कांग्रेस गठबंधन को 35 से 40 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. वहीं बीजेपी को 20 से 25 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल में इस राज्य में बहुमत किसी को नहीं मिल रहा है लेकिन महबूबा मुफ्ती इस राज्य में किंगमेकर बन सकती हैं.
हरियाणा की 90 सीटों पर एग्जिट पोल
कांग्रेस — 44 से 54 सीटें
बीजेपी — 19 से 29 सीटें
आईएनएलडी और बीएसपी — 0 से 1 सीटें
आप — 0 से 1 सीट
निर्दलीय — 4 से 9 सीटें
जम्मू कश्मीर की 90 सीटों पर एग्जिट पोल
नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन — 35 से 40 सीटें
बीजेपी — 20 से 25 सीटें
निर्दलीय — 9 से 12 सीटें
पीडीपी — 4 से 7 सीटें
एआईपी — 2 से 3 सीटें
पीपुल्स कांफ्रंंस —1 से 2 सीटें
अपनी पार्टी — 0 से 1 सीटें