आगरालीक्स…(16 December 2021 Agra News) आगरा में कहीं आपके घर में तो नहीं यूज हो रहा नकली सीमेंट..पता कीजिए..आगरा में मिली है नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री… इतना माल बरामद
आगरा में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. थाना जगदीशपुरा पुलिस ने बिचपुरी क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा. इंस्पेक्टर प्रविंद्र कुमार के नेतृत्व में अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारियों के साथ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने यहां से 659 खाली कट्टे अल्ट्राटेक के, 402 बोरी सीमेंट अलग-अलग कंपनी के कटे-फटे, एक ट्रक, एक छोटा हाथी, एक कार व अन्य सामान बरामद किया है. टीम में एसआई अमित कुमार भी मौजूद रहे.
खबर अभी अपडेट की जा रही है