Fake ED officers arrive to raid bullion trader’s house in the style of ‘Special 26’…#mathuranews
आगरालीक्स….‘स्पेशल 26’ के अंदाज में सराफा कारोबारी के घर रेड मारने पहुंचे फर्जी ईडी अधिकारी. सराफा कारोबारी के उड़ गए होश लेकिन….
आगरा मंडल के मथुरा जिले में आज एक सराफा कारोबारी के घर फर्जी अधिकारी रेड मारने के लिए पहुंच गए. अक्षय कुमार और अनुपम खेर द्वारा अभिनीत फिल्म स्पेशल 26 की तरह फर्जी अधिकारियों ने इस रेड को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन कारेाबारी की सतर्कता और पुलिस की वर्दी पहने शख्स की एक गलती से यह लूट बच गई. बाद में जानकारी पर मथुरा पुलिस मौके पर पहुंच गई. फर्जी अधिकारी व पुलिसकर्मी सीसीटीवी में कैद हो गए हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है.
सुबह की घटना
घटना आज सुबह करीब सात बजे की है. मसानी रोड स्थित राधा आर्चिड कालोनी मेें एक सराफा कारोबारी अश्वनी अग्रवाल रहते हैं. सुबह इनके घर एक कार से दो महिलाओं सहित पांच लोग पहुंचे. इनमें एक व्यक्ति ने दरोगा की वर्दी पहनी थी. अश्वनी अग्रवाल ने पूछा तो दरोगा ने खुद को गोविंदपुरम थाने से आने की बात कही और जबकि बाकी ने कहा कि वह दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय से आए हैं. उन्होंने सर्च वारंट दिखाया. दरोगा ने मथुरा के गोविंदनगर थाना के अलावा गोविंदपुरम बताया. इस पर अश्वनी को कुछ शक हो गया.
शक होने पर मचाया हल्ला
सराफा कारेाबारी को शक हुआ तो वह पड़ोस के रने वाले मेयर विनोद अग्रवाल के घर हपुंचे. इसके बाद शोर मचा दिया कि उनके घर बदमाश आ गए हैं. इस पर मेयर सहित कई कॉलोनी के लोग वहां जुटने लगे. यह देखकर पांचों लोग कार में सवार होकर वहां से भाग निकले. सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची. सीसीटीवी में एक व्यक्ति की फुटेज आ गई है. सूचना पर एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस तलाश कर रही है.