आगरालीक्स …आगरा में इंडियन फोरन सर्विस (आईएफएस ) का अधिकारी बनकर ठहरे युवक को पकडा है, उसके अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा के साथ फोटो हैं, लाल नीली बत्ती लगाकर प्राइवेट गाडी से चलने वाला युवक अपने बैग में सेना की वर्दी भी रखता था।
रविवार को सदर थाना पुलिस ने नामनेर के अग्रवाल गेस्ट हाउस से हाथरस निवासी 21 वर्षीय युवक गौरी शंकर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गौरी शंकर हाथरस के सिकंदराराऊ के माधुरी गांव का रहने वाला है। वह अलीगढ़, आगरा, मथुरा में सक्रिय रहा है। उसका काम खुद को बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को झांसे में लेना और फिर रकम ऐंठना है। उसने नौकरी दिलाने के नाम पर भी कई लोगों से ठगी की है। इसके अतिरिक्त अपनी रिश्तेदारी और दोस्तों के यहां कई जगह वह सेना का अधिकारी बनकर पहुंचा है।
पुलिस को बताया आईएफएस अधिकारी
वह रविवार को नामनेर के अग्रवाल गेस्ट हाउस में ठहरा था। पुलिस वहां पहुंची तो उसने खुद को आईएफएस अधिकारी बताया। उसने दरोगा से कहा कि उसकी हिम्मत कैसे हो गई, उसके बारे में इतने सवाल करने की। पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर से 20 मिनट में उसकी हकीकत उसे बता दी। पुलिस ने उसके दोस्तों और परिवारीजनों से बात की।
इस पर उसने कुबूल कर लिया कि वह कोई अधिकारी नहीं। सीओ सदर असीम चौधरी ने बताया कि उसे धोखाधड़ी की धारा में गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।
Leave a comment