आगरालीक्स…शेयर बाजार में गिरावट। सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 250 अंक गिरा। अडानी 100 अरब डालर के क्लब से बाहर…
शेयर बाजार खुलने के एक घंटे बाद बदले हालात
शेयर बाजार में बुधवार को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 700 अंक गिरकर 72,900 के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 250 की गिरावट के साथ 33,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये घटा
शेयर बाजार में हुई हलचल का असर भारत के उद्यमी गौतम अडानी पर भी पड़ा, वह 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए हैं। अडानी स्टॉक्स के टूटने की वजह से अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 90,000 करोड़ रुपये तक घट गया और वह 100 अरब डॉलर के क्लब से बाहर हो गए। शेयरों में गि रावट से उनकी नेटवर्थ घटकर 99.9 अरब डॉलर पर आ गई।