आगरालीक्स… ( 10 August ) । सोने-चांदी की खरीद करना चाहते हैं तो इस समय कुछ बेहतर मौका है। वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में गिरावट का रुख बना हुआ है।
वायदा बाजार में मंगलवार को सोना 45,886 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर खुला, जो बढ़त के साथ दोपहर तक 46021 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया, जबकि इससे पिछले सप्ताह 47 हजार रुपये के आसपास बने हुए थे। इसी प्रकार चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख बना है। चांदी आज सुबह 62637 रुपये प्रति किलो के भाव पर खुली, जो बढ़त के साथ दोपहर तक 62,912 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इससे पिछले सप्ताह चांदी 65 हजार रुपये प्रति किलो के भाव पर उतार-चढ़ाव पर बनी हुई थी।
ज्वैलरी का बाजार भाव बाजार में मंगलवार को ज्वैलरी के रेट 22 कैरेट 4478 रुपये प्रति ग्राम, 18 कैरेट 3708 रुपये प्रति ग्राम, 14 कैरेट 3082 रुपये प्रति ग्राम के रहे। इसमें ज्वैलरी की बनवाई और तीन प्रतिशत का जीएसटी चार्ज अतिरिक्त रहेगा।