नईदिल्लीलीक्स.. चुनावों की घोषणा से पहले प्रख्यात गायिका अनुराधा पोडवाल राजनीति में आईं। भाजपा में शामिल हुईं।
चुनावों की घोषणा से पहले भाजपा दफ्तर में पहुंचीं
लोकसभा चुनावों की घोषणा अब से चंद घंटों में होने की संभावना है। इससे पहले शनिवार दोपहर प्रख्यात पार्श्व गायिका अनुराधा पोडवाल भाजपा दफ्तर में पहुंची और भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
सनातन के लोगों के साथ जुड़ने पर गर्वः पोडवाल
उन्होंने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि मुझे खुशी है कि मैं ऐसे लोगों को ज्वाइन कर रही हूं जिन लोगों का सनातन से गहरा नाता है। साथ ही जिस वक्त रामलला की स्थापना हुई, मुझे उसमें गाने का मौका मिला, जो मेरा सौभाग्य है।
कर्नाटक में हुआ था अनुराधा पोडवाल का जन्म
अनुराधा पोडवाल का जन्म कर्नाटक में 27 अक्टूबर 1952 में हुआ और उन्हें अलका नाडकर्णी के रूप में जाना जाता था। वह डेढ़ हजार से ज्यादा भजन और फिल्मी गाने गा चुकी हैं।