Farmers marched towards Delhi, police fired tear gas shells at Shambhu border. Situation out of control due to blockade and jam
नईदिल्लीलीक्स…किसानों का दिल्ली की ओर कूच। शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। सीमाओं पर नाकेबंदी और जाम से हालात बेकाबू देखें तस्वीरें
पंजाब की ओर से सैकड़ों किसान रवाना हुए
सरकार की किसानों के साथ वार्ता विफल होने के बाद किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। पंजाब और हरियाणा की ओर से सैकड़ों किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियों से दिल्ली की ओर रवाना हो गए लेकिन किसानों को दिल्ली और पंजाब की सीमा पर रोक लिया गया है।
शंभू बॉर्डर पर नहीं आंसू गैस के गोले छोड़ने से भगदड़
पंजाब की ओर से किसानों ने दिल्ली की ओर बढ़ना शुरू किया तो शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े जिससे भगदड़ मच गई।
ड्रोन से छोड़े गए आंसू गैस के गोले
किसानों को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़े गए। इसकी वजह से कई स्थानों पर गोले गिरने से धुआं फैल गया। पुलिसकर्मियों को भी किसानों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर भागना पड़ गया गया।