
जयपुर हाउस स्थित एक अपार्टमेंट में रह रही छात्रा पफेशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है, उसके पडोस में रहने वाला पंकज पीछे पडा हुआ है। वह छात्रा से शादी करने के लिए उसे रास्ते में पकड लेता है। शनिवार रात को पंकज छात्रा के घर में घुस आया और उसका हाथ पकडकर अपने साथ ले जाने लगा। इस पर छात्रा के परिजन उससे भिड गए तो पंकज ने उनके साथ मारपीट की और तमंचे से पफायरिंग कर दी। इस पर अपार्टमेंट के लोग बाहर निकल आए और पंकज को दबोच लिया, उसका तमंचा छीन लिया। इस मामले में थाना जगदीशपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शादीशुदा होने के बाद शादी करने का दवाब
पंकज शादीशुदा है, इसके बाद भी छात्रा से एकतरफा प्रेम करने पर शादी का दवाब बना रहा है। अपार्टमेंट के लोग भी उसका अपराधिक रिकॉर्ड होने के चलते उलझते नहीं है। वह अक्सर इस तरह की घटनाएं करता रहता है।
Leave a comment