आगरा के दयालबाग क्षेत्र की अमर विहार कॉलेनी में यतेश यादव अपनी पत्नी नेहा के साथ रह रहे थे। वे एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। शनिवार रात को घर पहुंचे तो उनकी पत्नी का शव कमरे में फांसी के पफंदे पर झूलता मिला, यतेश हडबडी में पिफ्रज पर रखे पत्नी नेहा के मोबाइल को लेकर भाग गया। उसने जब मोबाइल को चेक किया तो दंग रह गया। यतेश का कहना है कि पत्नी नेहा अपने पिता की दूसरी शादी के चलते तनाव में थी। उसने सुसाइड से पहले मोबाइल में अपने घरवालों से मिल रहे तनाव की रिकॉर्डिंग की, इसके बाद उसकी फांसी लगाने की रिकॉर्डिंग भी मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई है।
रात भर मोबाइल लेकर भटकता रहा युवक
यतेश रात को पत्नी का मोबाइल लेकर चला आया था, कॉलोनी के लोगों की सूचना पर सुबह पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मूल रूप से एटा निवासी यतेश रात भर आइएसबीटी पर बैठा रहा, उसे समझ नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए, वह पत्नी के साथ अच्छी तरह से रह रहा था, इसके बाद भी सुसाइड कर लेने की गुत्थी को वह समझ नहीं पा रहा था। इसी बीच उसने पत्नी के फोटो को देखने के लिए मोबाइल की गैलरी खोली, इसके बाद वह वीडियो देखने लगा तो दंग रहा गया।
Leave a comment