Father threw his four children into the canal, three children survived, one girl drowned…#kasganjnews
आगरालीक्स…एक बाप अपने चार बच्चों को स्कूल से बुला लाया और नहर में चारों को धक्का देकर फेंक गया…
कासगंज में एक शर्मनाक और निर्दयता से भरा एक मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने अपने ही चारों बच्चों को नहर में धक्का देकर फेंक दिया और इसके बाद वहां से भाग गया. एक बेटा दो बेटियां तो किसी तरह नहर से बाहर निकल आए लेकिन एक बेटी अभी भी बेसुराग है. गोताखोर उसकी तलाश कर रहे हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका है. इधर पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
ये है पूरा मामला
मामला कासगंज के अमापुर क्षेत्र का है. यहां के गांव शेखुपरा में पुष्पेंद्र कुमार रहता है. उसके चार बच्चे एक बेटा व तीन बेटियां हैं. सबसे बड़ा बेटा सोनू है जिसकी उम्र 12 साल है जबकि तीन बेटियां प्रभा 10 साल, काजल 8 साल और हेमलता 5 साल हैं. सोमवार सुबह पुष्पेंद्र की पत्नी कमलेश अपने मायके गई हुई थी और चारों बच्चे गांव के ही प्राइमरी स्कूल में पढ़ने गए थे. स्कूल की छुट्टी होने से पहले ही पुष्पेंद्र स्कूल पहुंच गया और वहां से चारों बच्चों को बुला लाया. पुष्पेंद्र चारों बच्चों को लेकर एक टेंपो में बैठाकर सहावर क्षेत्र के खितौली मोड चौराहे के पास से गुजर रही गोरहा नहर पर ले आया.

दोपहर करीब दो बजे उसने सभी बच्चों को नहर के पुल पर बिठा दिया, इसके बाद उसने चारों ओर देखा कि कहीं कोई उसे देख तो नहीं रहा. सूनसान देख पुष्पेंद्र ने चारों बच्चों को एक—एक कर नहर में फेंक दिया और फिर वहां से भाग निकला. बेटा सोनू और बेटी प्रभा कम पानी में गिरे थे, जिसके कारण वह किसी तरह बाहर निकल आए और उन्होंने अपनी छोटी बहन हेमलता को भी खींच लिया, लेकिन काजल का कुछ पता नहीं चला. बच्चों के नहर पर रोने की आवाज सुनकर लोग आए तो उन्हें इसकी जानकारी हुई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नहर में काजल की तलाश भी कराई लेकिन उसका पता नहीं चल सका है.
पुलिस ने आरोपी बाप को अरेस्ट कर लिया है और तीनों बच्चों को उनकी मां के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस इस मामले में आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है कि उसने ऐसा क्यों किया.