आगरालीक्स…आगरा में बोले फिल्म प्रोड्यूसर गुरु स्वरूप श्रीवास्तव—रामायण पर बना रहे 250 करोड़ के बजट की फिल्म..हॉलीवुड फिल्म गॉड आफ इजिप्ट के डायरेक्टर एलेक्स प्रोयास करेंगे निर्देशन. आगरा—मथुरा में भी होगी शूटिंग….
रिसर्च वर्क के आधार पर बनाई जा रही फिल्म
आगरा में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए फिल्म निर्माता गुरु स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी महत्वकांक्षी फिल्म रामायण का बजट 250 करोड़ रुपए से ज्यादा है. फिल्म के निर्देशक ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स प्रोयास हैं, जिन्होंने हॉलीवुड फिल्म गॉड ऑफ इजिप्ट बनाई है. उन्होंने कहा कि रामायण पर किए गए रिसर्च वर्क के आधार पर फिल्म में हॉलीवुड की अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए इसके रोमांच को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा ताकि दर्शक इसे हमेशा याद रख सकें.
आगरा मथुरा में भी होगी फिल्म की शूटिंग
आगरा में आयोजित आगरा मंडल व्यापार संगठन के त्रिवार्षिक चुनाव एवं होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे फिल्म निर्माता गुरु स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि फिल्म की कास्टिंग की चयन प्रक्रिया इसकी स्क्रिप्ट लेखन के बाद की जाएगी. फिल्म में दक्षिण भारत के कलाकारों के अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को काम दिया जाएगा. यह फिल्म अभी तक की फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी. फिल्म के गीतकार संवाद लेखन जाने-माने कवि कुमार विश्वास लिख रहे हैं. इनके अलावा शंकर महादेवन भी इसके गीत लिख रहे हैं. फिल्म की शूटिंग का कुछ भाग आगरा और हाथरस में भी फिल्माया जाएगा. फिल्म के लेखक ऑस्ट्रेलिया के समर निक हैं.
अयोध्या में भी फिल्माए जाएंगे दृश्य
यह पूछे जाने पर की रामायण की शूटिंग श्रीलंका मैं होगी के जवाब में उन्होंने कहा कि नहीं श्रीलंका का सेट भारत में ही बनाकर उसे फिल्माया जाएगा फिल्म में आगरा हाथरस के अलावा अयोध्या के कई भागों को भी फिल्माया जाएगा. कार्यक्रम में फिल्म निर्माता गुर स्वरूप श्रीवास्तव ने आगरा मंडल व्यापार संगठन की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष पवन बंसल महामंत्री त्रिलोक चंद शर्मा तथा कोषाध्यक्ष रमाशंकर गोयल उर्फ लल्ला बाबू को शुभकामनाएं दी. संस्थापक गोविंद अग्रवाल ने उन्हें अयोध्या में बनने भगवान श्री राम के मंदिर के मॉडल का मोमेंटो भेंट किया. इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने 21 किलो के पुष्पों का हार पहना कर फिल्म निर्माता का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन रमाशंकर शर्मा एडवोकेट ने किया. संगठन सचिव नीतू अग्रवाल रिंकू अग्रवाल आदि ने व्यवस्थाएं संभाली. संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष चरणजीत थापर ने आगंतुकों एवं अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया फिल्म के निर्देशक एलेक्स प्रयास हैं.
- Agra breaking news
- agra bulletin
- agra bulletin news
- Agra city news
- Agra Corona Update
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live
- Agra Live news
- Agra news
- Agra news in hindi
- agra news latest
- agra online news
- agra police
- Agra update
- Agra update news
- Breaking news agra
- Corona in Agra
- Hindi news
- Hindi news agra
- latest news agra
- online hindi news
- फिल्म प्रोड्यूसर गुरु स्वरूप श्रीवास्तव