आगरालीक्स..(Agra News 8th June)आगरा में मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेसिंग के बिना कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करने पर मुकदमा,दो पार्षद, पूर्व पार्षद सहित 17 नामजद, 220 अज्ञात।
आगरा में एक जून को जीतू माहौर पर जानलेवा हमला हुआ था, आरोपियों को अरेस्ट न करने पर सोमवार को अखिल भारतीय कोली कोरी समाज के पदाधिकारी और समाज के लोग पैदल मार्च करते हुए थाना नाई की मंडी, धाकराना होते हुए कलेक्ट्रेट में पहुंचे। जिलाधिकारी से मुलाकात के बाद एसएससपी से मिले, कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर थाना नाई की मंडी में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।