आगरालीक्स…. आगरा में भाजपा कार्यकर्ताओं को पीटने पर बसपा प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज, बसपा प्रत्याशी ने वीडियो किया जारी, कहा कोई घटना नहीं हुई है मैं किसी से मिला भी नहीं हूं, मुझ पर झूठे मुकदमे लगाया जा रहे हैं।
आगरा की फतेहाबाद विधानसभा सीट से बसपा से शैलू जादौन प्रत्याशी हैं और भाजपा से छोटेलाल वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। फतेहाबाद विधानसभा के शमसाबाद थाने में भाजपा कार्यकर्ता ने बसपा प्रत्याशी और उसके 20 25 समर्थकों पर मारपीट, जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
बसपा प्रत्याशी पर ये लगाए आरोप
शमसाबाद के गांव करोंधना निवासी भाजपा के कार्यकर्ता प्रेमवीर सिंह का आरोप है कि 26 जनवरी को चुनाव कार्यक्रम को लेकर बैठक कर रहे थे, इसी बीच बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन अपने समर्थकों के साथ वहां आ गया। आरोप है कि बसपा प्रत्याशी शैलू जादौन ने मफलर से घोंटने का प्रयास किया। उसके समर्थकों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की, स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता आ गए, उन्हें देखकर शैलू जादौन वहां से भाग गया। सीओ फतेहाबाद सौरभ सिंह का मीडिया से कहना है कि शैलू जादौन और उनके 20-25 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जांच की जा रही है।