Fire breaks out in Bhagirath Palace,Chandi Chauk Market New Delhi
नईदिल्लीलीक्स …चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस में लगी भीषण आग, 50 दुकानों को चपेट में लिया। आग पर पूरी तरह से अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। सकरी गलियों के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में परेशानी हो रही है।
नई दिल्ली के चांदनी चौक के भगीरथ पैलेस में गुरुवार रात 9.30 बजे आग लग गई, मार्केट में थोक की दुकानें हैं और पूरी मार्केट सकरी गलियों में फैली हुई है। आग की लपटें तेज होती गईं और आग एक के बाद एक दुकान में फैलने लगी।

आग बुझाने में जुटे 150 दमकल कर्मी
गुरुवार रात से आग बुझाने में 150 दमकल कर्मी लगे हुए हैं, आग की लपटैं तेज होने के साथ सकरी गलियों में दुकान होने से आग बुझाने में परेशनी हुई। प्रशासन का कहना है कि काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग पूरी तरह से नहीं बुझी हुई।
आग की चपेट में 50 से अधिक दुकान
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, आग की चपेट में 50 से अधिक दुकानें आई हैं, आग पर काबू पाने के बाद ही सही स्थिति का आकलन हो सकेगा।