आगरालीक्स ….आगरा की 21 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग और अपार्टमेंट में आग से सुरक्षा के इंतजाम नहीं। बिल्डर ने कमाई के लिए बेच दिए फ्लैट, परिवाद दर्ज, आप भी तो नहीं रह रहे।
आगरा में पुष्पांजलि हाइटस की सातवीं और आठवीं मंजिल के फ्लैट में आग लग गई थी। अग्निशमन विभाग की जांच में सामने आया कि पुष्पांजलि हाइटस के पास अग्शिमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि 2006 से 2021 तक बिना अग्निशमन विभाग की एनओसी के फ्लैट में कब्जा देने पर 21 अपार्टमेंट के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दर्ज किया गया है। अभियान भी चलाया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन अपार्टमेंट के खिलाफ अग्निशमन विभाग ने दर्ज किया परिवाद
निर्मल हाइटस, सदर
गणपति अपार्टमेंट हरीपर्वत
गणपति धाम, हरीपर्वत
गणपति रेजीडेंसी, सिकंदरा
गणपति क्लासिक सिकंदरा
शुभ आक्रति अपार्टमेंट रकाबगंज
एस्सार मुगल सदर
हेरिटेज अपार्टमेंट हरीपर्वत
सिदृधार्थ अपार्टमेंट न्यू आगरा
विजय श्री अपार्टमेंट हरीपर्वत
क्रपाधाम अपार्टमेंट ताजगंज
सूरजधाम अपार्टमेंट ताजगंज
राजकमल अपार्टमेंट ताजगंज
नवभारत अपार्टमेंट न्यू आगरा
पंचरत्न अपार्टमेंट हरीपर्वत
सोनी प्लेटिनम लोहामंडी
सिदृधार्थ अपार्टमेंट, हरीपर्वत
धाकरे एन्क्लेव रकाबगंज
सूर्या अपार्टमेंट हरीपर्वत
दीप अपार्टमेंट न्यू आगरा
भावना एस्टेट अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन, सिकंदरा