फिरोजाबादलीक्स… आगरा रीजन में युवक की पीट पीट कर हत्या, युवती से छेड़खानी करने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी।
आगरा मंडल के फिरोजाबाद के खेड़ा मोहल्ले के चौक पर मंगलवार सुबह 40 साल के रामगोपाल का खून से लथपथ शव मिला। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रामगोपाल की शादी नहीं हुई है, वह सोमवार रात में घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था, कुछ लोग आए और उसे पीटते हुए ले गए। मोहल्ले के चौक पर ले जाकर युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को छोड़कर लोग भाग गए। सुबह सूचना पर पुलिस पहुंची।
छेड़छाड़ में हत्या करने की आशंका
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रामगोपाल एक युवती से छेड़छाड़ करता था, उसने मना किया लेकिन वह माना नहीं। इसके चलते रामगोपाल की पीट पीट कर हत्या कर दी गई, लोग जब रामगोपाल को पीट रहे थे तो उसे बचाने के लिए भी मोहल्ले का कोई व्यक्ति नहीं आया। हालांकि, हत्या क्यों की गई, इसके लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।