आगरालीक्स…फिरोजाबाद में बोले अखिलेश यादव—बीजेपी नेताओं के घर में भी खुदाई हो तो कुछ न कुछ जरूर मिलेगा. संभल मुद्दे पर कसा तंज
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को फिरोजाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने संभल मुद्दे पर तीखी टिप्पणी करते हुए बीजेपी पर तंज कसा. संभल में और अन्य जगहों पर मंदिर मिलने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि फिरोजाबाद में भी अगर खुदाई की जाए तो कुछ न कुछ मिल जाएगा, बीजेपी नेताओं के घर में भी खुदाई करवाई जाए तो उनके यहां भी कुछ न कुछ मिल जाएगा. अखिलेश यादव फिरोजाबाद में आयाजित श्रीमद्भागवत कथा में सपा के मैनपुरी के पूर्व विधायक राजू यादव के यहां पहुंचे थे.
संसद में धक्का मुक्की पर अखिलेश यादव ने कहा कि सभापति जी को सभी पार्टियों को बुलाकर बात करनी चाहिएथी. जो फर्रूखाबाद के सांसद हैं वो चुनाव तो जीते नहीं है केवल सर्टिफिकेट के सांसद हैं. मैं उनसे कहूंगा कि अगर वह बीमार हुए हैं तो मैं उकने लिए डॉक्टर देकर मुफ्त इलाज करा दूंगा. इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी ने हमें संविधान दिया है. आंबेडकर के मुद्दे पर केवल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शा को ही नहीं बल्कि पूरी बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए.