Distt Olympic Association election after 16 year 2024 #agra
आगरालीक्स ….आगरा में जिला ओलंपिक संघ के चुनाव 16 साल बाद होने जा रहे हैं, इसमें 22 खेल संघ के सदस्य मतदान करेंगे।
आगरा में 16 साल से जिला ओलंपिक संघ के चुनाव नहीं हुए थे, ऐसे में साल 2024 में ओलंपिक संघ के चुनाव होने जा रहे हैं। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हरि सिंह यादव के अनुसार, 25 जनवरी को चुनाव होंगे, अभी तक 22 खेल संघ जिला ओलंपिक संघ से मान्यता प्राप्त हैं।
चुनाव के लिए गठित किए गए रिटर्निंग आफिसर
जिला ओलंपिक संघ के चुनाव आब्जर्वर की मौजूदगी में होंगे। वहीं, रिटर्निंग आफिसर दैनिक जागरण के संपादक रहे वरिष्ठ पत्रकार आनंद शर्मा को बनाया गया है।
अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए चुनाव
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तीन उपाध्यक्ष, जिसमें एक महिला होगी। संयुक्त सचिव में एक महिला सहित दो पद, सात एग्जीक्यूटिव कमेटी के सदस्यों के लिए सुचनाव होंगे, इसमें दो महिला होंगी। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल चार वर्ष के लिए होगा।
खेल संघों को जमा करना होगा वार्षिक शुल्क
कोषाध्यक्ष मनोज भारद्वाज का कहना है कि 16 वर्षों से किसी भी खेल संघ ने अपना वार्षिक शुल्क जमा नहीं किया है, प्रत्येक खेल संघ को 32 हजार रुपये बकाया शुल्क जमा करना होगा।