फिल्ममेकर शिवम नायर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘नाम शबाना’ में अक्षय कुमार की पत्नी के किरदार में मधुरिमा तुली को यह रोल ऑफर हुआ है, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी है। ‘बेबी’ में मधुरिमा के छोटे रोल को भी खूब सराहा गया था।
हाल ही में फिल्म नाम शबाना के कलाकारों ने मलेशिया जाकर शूटिंग का शेड्यूल पूरा किया, जिसमें अक्षय कुमार और तापसी पन्नू ने एक्शन दृश्यों की शूटिंग की थी। गौरतलब है कि मधुरिमा दक्षिण भारतीय फिल्मों का जाना-माना चेहरा हैं। मधुरिमा ने फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। वह अब तक कई तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
Leave a comment