Agra News : Pollution in Agra once again raised concerns…#agra
First time Gatimaan Express also became full. never happened till today#agranews
आगरालीक्स…(7 November 2021 Agra News) पांच साल में पहली बार गतिमान एक्सप्रेस भी हुई फुल. आज तक कभी नहीं हुआ ऐसा. जानिए कितना है किराया. रविवार को बसों की छत पर भी हुआ सफर…बेशुमार भीड़
हर तरफ भीड़ ही भीड़
दीपावली का त्योहार मनाने के बाद रविवार को लोग अपने—अपने कामों व घरों की ओर लौटना शुरू हो गए. रविवार को भीड़ का आलम इतना था कि बसों से लेकर प्राइवेट बसों व आटो व रिक्शा भी पूरे दिन फुल चले. इधर ट्रेन भी हाउसफुल चलीं. लोगों ने भीड़ में इकट्ठा होकर यात्रा की. बसों में भी सीट न मिलने के कारण लोग छतों पर भी यात्रा करते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा मेटाडोर, ट्रक में भी लोगों ने सफर किया.
पहली बार गतिमान एक्सप्रेस फुल
झांसी से आगरा होकर दिल्ली के लिए अप और डाउन करने वाली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस पहली बार फुल चली. ये ऐसा पहली बार हुआ है. जबसे गतिमान एक्सप्रेस ट्रैक पर उतरी है तब से आज से पहले तक कभी भी फुल नहीं चली. लेकिन रविवार को रिकॉर्ड भीड़ ने इस ट्रेन को भी फुल करा दिया. इसमें एग्जीक्यूटिव और प्रीमियम क्लास हैं. इसका चेयर सीट का किराया झांसी से दिल्ली तक का 980 रुपये है तो वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1445 रुपये है.
जाम ही जाम
लोगों की भीड़ का आलम ये रहा कि सड़कों पर जाम ही जाम रहा.यमुना एक्सप्रेस वे करीब 5 घंटे तक खंदौली टोल प्लाजा के पास जाम रहा. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एनएच 2 भी कई किलोमीटर तक जाम रहा. वाहन यहां पर रेंग रेंग कर चलते हुए दिखाई दिए.