Five died in two road accident in Agra region #agra
आगरालीक्स….. आगरा में रोडवेज बस ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, दो की मौत। फ्लाईओवर से नीचे गिरा कैंटर, तीन की मौत।

आगरा दिल्ली हाईवे पर मथुरा से सिकंदरा की तरफ आ रही रोडवेज बस सोमवार सुबह पांच बजे रुनकता में आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी, रोडवेज का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चीख पुकार मचने पर स्थानीय लोग आ गए, बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला। हादसे में दो की मौत हो गई। पुलिस पूछताछ में म्रतकों के नाम 34 साल के बबलू निवासी फिरोजाबाद और 30 साल के वरुण निवासी सुल्तानपुर सामने आए हैं।
फ्लाईओवर से नीचे गिरा कैंटर, हादसे में तीन की मौत
सोमवार सुबह दूसरा हादसा एटा रीजन में हुआ है। हाईवे पर थाना पिलुआ में फ्लाईओवर से कैंटर नीचे गिर गया, हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं, घायलों को एसएन में भर्ती किया गया है।