आगरालीक्स…(1 August 2021 Agra News) ब्रेकिंग…आगरा आ रही फ्लाइट 12 दिन के लिए स्थगित, जाने क्या है कारण
टेक्निकल कारणों से स्थगित की फ्लाइट
कोरोना के केस कम होने के कारण जुलाई में आगरा से विमान सेवा दोबारा शुरू कर दी गई है. आगरा से मुंबई, बेंगलोर और अहमदाबाद के लिए इंडिगो की फ्लाइट आना और जाना शुरू हो गईं है लेकिन एक अगस्त से 12 अगस्त तक आगरा से मुंबई और भोपाल के लिए फ्लाइट को 12 अगस्त तक के लिए सस्पेंड की गई हैं. हालांकि अहमदाबाद और बेंगलोर के लिए फ्लाइट चालू है.
खेरिया एयरपोर्ट के निदेशक ए अंसारी ने बताया कि आज यानी एक अगस्त से 12 अगस्त तक के लिए भोपाल और मुंबई की फ्लाइट को प्रतिबंधित किया गया है. इसकी वजह कुछ टेक्निकल है. 12 अगस्त के बाद फिर से फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी.
आज से शुरू होनी थी भोपाल टू आगरा फ्लाइट
बता दें कि डोमेस्टिक विमानन सेवा इंडिगो द्वारा आगरा से बेंगलोर, मुंबई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू की गई हैं. एक अगस्त से भोपाल के लिए भी फ्लाइट शुरू की जानी थी लेकिन टेक्निकल कारणों से अब इसे भी 12 अगस्त के बाद ही शुरू किया जाएगा.
अहमदाबाद—आगरा—अहमदाबाद
आगरा से अहमदाबाद का सफर अब दो घंटे दस मिनट का है.
सप्ताह में तीन दिन
आगरा से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन यानी सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित.
टाइमिंग
अहमदाबाद से फ्लाइट सुबह 8 बजे आगरा के लिए चलेगी जो कि यहां पर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर आ जाएगी. इसके बाद आगरा से यही फ्लाइट 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो कि अहमदाबाद 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी.
इतना होगा किराया
इसका सेवर किराया 2799 रुपये रखा गया है.
मुंबई—आगरा—मुंबई
मुंबई—आगरा—मुंबई फ्लाइट शुरू की जा रही है.
टाइमिंग
मुंबई से इंडिगो की फ्लाइट 6E 828 • A320 सुबह 10 बजकर 50 मिनट से आगरा के लिए उड़ान भरेगी जो कि यहां दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंच जाएगी.
आगरा से इंडिगो की फ्लाइट 6E 5304 • A320 दोपहर 1 बजकर 25 मिनट से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी जो कि दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर मुंबई पहुंच जाएगी.
ये होगा किराया
आगरा से मुंबई जाने के लिए इंडिगो का सेवर किराया 5319 रुपये है.
सप्ताह में तीन दिन होगी फ्लाइट
आगरा से मुंबई जाने वाली ये फ्लाइट सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शनिवार को जाएगी
बेंगलोर—आगरा—बेंगलोर
आगरा में फिलहाल आगरा टू बेंगलोर फ्लाइट पहले से ही जारी है.
सप्ताह में 4 दिन
आगरा से बेंगलोर की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होती है.
ये है टाइमिंग
बेंगलोर से फ्लाइट सुबह 8 बजे आगरा के लिए चलती है जो कि यहां पर सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर आ जाएगी. इसके बाद आगरा से यही फ्लाइट 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी जो कि बेंगलोर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएगी.