आगरा में मानसून की बारिश कहर बरपाने लगी है। सप्ताह भर में 80 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार रात से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार सुबह लोग नीद से उठे तो उनके आस पास के क्षेत्र में पानी भरा हुआ था और बारिश हो रही थी। कुछ देर के बाद बारिश बंद हुई, इसके बाद बूंदाबांदी होने लगी। इससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
स्कूलों में रैनी डे
रविवार रात से शुरू हुई बारिश के बाद सोमवार को स्कूलों की छुटटी कर दी गई है। सुबह आठ बजे से स्कूल खुलने थे, इससे पहले ही मैसेज आ गया कि ‘Today is rainy day, college declares Holiday’, इससे लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन कुछ ही स्कूलों में रैनी डे हुआ है। तमाम स्कूल खुले हुए हैं।
बारिश के बाद जाम में छूट रहा पसीना
बारिश से अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया है, लेकिन सडकों पर हुए जलभराव से शहर में जगह जगह जाम लगा हुआ है। जाम में फंसे लोगों का पसीना छूट रहा है।
बादलों की गडगडाहट के बीच बारिश की तेज बूंदो ने गर्मी और उमस से बेहाल लोगों के चेहरों को खिला दिया। सडकों से लेकर घरों की धतों पर लोगों ने मानसून की बारिश का खूब आनंद लिया। इसके साथ ही काले बादल छाए गए और बारिश अपने रौद्र रूप में दिखाई देने लगी। कुछ ही देर में बिजली घर से लेकर सूरसदन, आगरा कैंट से लेकर शहर के अधिकांश हिस्सों में जलभराव से लोग परेशान होने लगे। शोरूम से लेकर घरों में पानी भरने लगा है। बारिश की तेज बूंदे लोगों को डरा रही हैं, काली घटाएं छाई हुई हैं और झमाझम बारिश हो रही है। टोरंट ने भी अपना काम कर दिया है, बारिश होते ही शहर की बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गई है। घरों में अंधेरा है और बाहर बारिश हो रही है।
आगरा में आठ जुलाई से मानसून की बारिश होनी थी, लेकिन शुक्रवार को बूंदाबांदी हुई। शनिवार सुबह से तेज धूप और उमस ने लोगों को मायूस कर दिया। जबकि आस पास के जिलों से बारिश की खबरें मोबाइल पर आने लगी। दोपहर 12 बजे तक बारिश का माहौल बनने लगा, तेज धूप से डरा रहे बादलों का रंग बदलता चला गया। घने बादल छाए, गडगडाहट हुई और दोपहर एक बजे से तेज बारिश होने लगी। बारिश इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में लोग तरबतर हो गए।
बारिश में जमकर मस्ती
गर्मी और उमस से परेशान लोगों ने जमकर मस्ती की, दोपहिया वाहन चालक बारिश में सडक पर गाडी दौडाते रहे, चार पहिया वाहन चालकों ने गाडी साइड में खडी कर बारिश में तरबतर होने का आनंद लिया। बारिश तेज हुई तो लोग अपनी कोठी और घरों की छत पर बाहर निकल आए, जमकर बारिश में फैमिली संग मस्ती की।
आगरा सहित देश में होगी झमाझम बारिश
केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून मानसून ने दस्तक दे दी। यहां एक जून को मानसून पहुंचता है, पर इस बार नौ जून को पहुंचने का अनुमान लगाया था। अगले दो दिन में मानसून कर्नाटक और चार दिन में महाराष्ट्र तक पहुंचने की उम्मीद है। इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (आईएमडी) के मुताबिक 15 जुलाई तक देश के सभी हिस्सों में मानसून की बारिश होने लगेगी।
Leave a comment