आगरालीक्स… आगरा में भरपेट खाना खा सकेंगे, वह भी 10 रुपये में, एक और नया प्रकल्प यह सुविधा शुरू कर रहा है, चार चौराहों पर खाना मिलेगा।
यह पहल सक्षम डावर मेमोरियल ट्रस्ट’ द्वारा सेवा भारती के सहयोग से शहर में प्रमुख चौराहों पर 10/- रुपये में भोजन उपलब्ध कराने की की जा रही है..
यह पहल अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना के तहत की जा रही है, योजना का मिशन “भूख मुक्त भारत” बनाना है..।।
ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी व फुटवियर निर्यातक पूरन डावर द्वारा 17 अक्टूबर 2018 से शहर में यह सेवा शुरू कर दी जाएगी। इसके तहत शुरुआत में शहर के पांच प्रमुख चौराहों पर मोबाइल वैनों द्वारा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा..।
इन चौराहों में बोदला सब्जी मंडी, सेवला, रामबाग, भगवान टाकीज व जिला अस्पताल शामिल हैं। यह भोजन ताजा तैयार किया होगा और इसमें स्वच्छता व पौष्टिकता की भी ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि योजना संचालित करने के लिये केंद्रीय रसोई अरतौनी स्थित त्रिवेणी फार्म पर बनाई जाएगी..।।

शहर वासी भी इस योजना में अपना योगदान दे सकते हैं। किचन में कुक, सहायक कुक व अन्य सेवाओं के रूप में सेवा दी जा सकती है। वैन सेवा के रूप में चालक, वितरण, भोजन परोसने और क्षेत्र सहायता के रूप में लोग सेवाएं दे सकते हैं।
इस सेवा के द्वारा 1 साल के भीतर शहर के बारह चौराहों पर सस्ता भोजन उपलब्ध कराने की योजना है। योजना का अन्य शहरों तक विस्तार करने का भी प्रयास किया जाएगा..।।