For the first time in the country, the metro train will run under the water of the river, trial on April 9, the country’s deepest station is also here
नईदिल्लीलीक्स…पानी के नीचे मेट्रो ट्रेन में यात्री अब सफर कर सकेंगे। देश में पहली अंडर वाटर ट्रेन जो हुगली नदी के नीचे दौड़ेगी। नौ अप्रैल को परीक्षण। देश का सबसे गहरा स्टेशन….
अंडरवाटर ट्रेन ट्रैक 4.8 किलोमीटर का

कोलकाता मेट्रो रेल कार्पोरेशन भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो ट्रेन का परीक्षण करने की तैयारी की है। हुगली नदी के नीचे 520 मीटर की सुरंग के साथ अंडरवाटर ट्रेन ट्रैक 4.8 किलोमीटर का है, जो हुगली नदी के पूर्वी तट से एस्प्लेनेड और पश्चमी तट पर हावड़ा मैदान को जोड़ती है।
जमीन के 33 मीटर नीचे है हावड़ा मेट्रो स्टेशन
हावड़ा मेट्रो स्टेशन जमीनी स्तर पर 33 मीटर नीचे देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन है। कोलकाता मेट्रो कारर्पोरेशन सियालदाह से अपना दूसरा ट्रैक भी पूरा करने में जुटा हुआ है।