नईदिल्लीलीक्स…ध्रुव जुरैल के बाद अश्विन और कुलदीप यादव ने इंग्लैंड को नचाया। इंग्लैंड के दूसरी पारी में आठ विकेट गिरे। भारत को भी करनी होगी मशक्कत
रोमांचक स्थिति में पहुंचा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारत को आज सुबह के सत्र में ध्रुव जुरैल ने अपनी 90 रन की साहसिक पारी की बदौलत संकट से तो निकाल लिया। लेकिन पहली पारी में इंग्लैंड को 46 रन की बढ़त मिल गई।
शुरुआती झटके अश्विन ने दिए
इंग्लैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत की लेकिन आर अश्विन ने 19 रन के स्कोर पर लगातार दो झटके देकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया।
ओली पोप गोल्डन डक का हुए शिकार
अश्विन ने डकेट के साथ ओली पोप को शून्य पर आउट कर दिया। वह गोल्डन डक का शिकार हुए हैं और दूसरी पारी में भी कोई रन नहीं बनाकर शून्य पर आउट हुए। पोप ने पहली पारी में शानदार पारी खेलने के बाद फ्लाप हो गए हैं।
अश्विन के बाद कुलदीप हुए हावी
अश्विन ने जो रूट को भी आउट किया। रवींद्र जडेजा के हाथ भी एक विकेट लगा लेकिन इसके साथ ही कुलदीप यादव इंग्लैंड पर हावी हो गए और एक के बाद एक चार विकेट आउट कर दिए।
भारत के लिए भी आसान नहीं होगी जीत
रांची की पिच तीसरे दिन ही काफी टूट चुकी है। इस पिच पर अनियमित बाउंस के साथ गेंद काफी घूम रही है। भारत को भी जीत के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, जरा सी भी गलती पहले टेस्ट जैसी स्थिति में भारत को ला सकती है। समाचार लिखे जाने तक इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 143 रन बना लिए थे, उसकी बढ़त 189 रनों की हो गई थी।