Free Cancer checkup camp at Navdeep Hospital on 28 July in Agra#agranews
आगरालीक्स…(26 July 2021 Agra News) आगरा में किसी को मुंह में छाले, स्तन में गांठ है. ये कैंसर के लक्षण तो नहीं. इसकी निशुल्क जांच कराएं, रजिस्ट्रेशन के लिए नवदीप हॉस्पिटल…
28 जुलाई को लगेगा शिविर
आगरा विकास मंच की ओर से 28 जुलाई बुधवार को कैंसर की जांच का निशुल्क शिविर लगाया जा रहा है. यह शिविर साकेत कॉलोनी स्थित नवदीप हॉस्पिटल में लगाया जाएगा. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए फोन नंबर भी जारी किए गए हैं. शिविर में मैक्स अस्पताल के डॉ. हरित चतुर्वेदी और डॉ. शुभम जैन मरीजों की जांच करेंगे. आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि 27 जुलाई मंगलवार तक मरीज अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लोग रजिस्ट्रेशन के लिए 0562—2212728, 2212727 नवदीप हॉस्पिटल में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
संगोष्ठी पर हुई कैंसर पर चर्चा
बता दें कि रविवार को आगरा विकास मंच की ओर से वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इसमें चिकित्सकों ने कैंसर के लिए तंबाकू को सबसे बड़ी वजह बताया. उनहोंने कहा कि अगर सही समय पर जांच की जाए तो इलाज से मर्ज ठीक हो सकता है. संगोष्ठी में डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. अरुण जैन, सुशील जैन, संदेश जैन, विमल बोरा आदि मौजूद रहे.