Free hysterectomy camp at Shantived Institute of Medical sciences, Agra #agranews
आगरालीक्स… ब्लीडिंग होती है, व्हाइट डिस्चार्ज की समस्या है और डाक्टर ने गर्भाशय का आपरेशन कराने के लिए कहा है लेकिन खर्चे के चलते आपरेशन नहीं करा पा रहे हैं तो फ्री आपरेशन होगा, दवाएं भी फ्री और हास्पिटल स्टे भी फ्री।
डॉ दिव्या प्रकाश मेमोरियल पफाउंडेशन और शांतिवेद इंस्टीटयूट आपफ मेडिकल साइंसेस, आगरा दिल्ली हाईवे सिकंदरा, शांतिवेद हास्पिटल विजय नगर कालोनी द्वारा पफ्री गर्भाशय आपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती डॉ ब्लॉसम प्रकाश ने बताया कि महिलाएं खर्चे के चलते गर्भाशय का आपरेशन नहीं करा पा रही हैं। उन्हें ब्लीडिंग, व्हाइट डिस्चार्ज सहित अन्य समस्याएं होती हैं और डॉक्टर गर्भाशय का आपरेशन कराने के लिए कह रहे है। ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए पफ्री आपरेशन शिविर लगाया जा रहा है। इसके लिए पंजीकरण कराना होगा। जांच के बाद गर्भाशय के आपरेशन की तिथि दी जाएगी। मरीज के परिजन से एक यूनिट ब्लड का दान कराया जाएगा, जिसस उनके ब्लड से किसी और मरीज की जान बचाई जा सके और उनका आत्मविश्वास बढे।
ये है प्रक्रिया
पंजीकरण की तिथि -एक सितंबर 2021 से 10 सितंबर 2021 तक
आपरेशन तिथि-18 सितंबर 2021 से 25 सितंबर 2021 तक
पंजीकरण कराने के लिए संपर्क करें
8755999702
81222222
जांचों पर 50 फीसद की छूट, आपरेशन, दवाएं और रहना फ्री