Engineering will be studied in Hindi in BHU
लखनऊलीक्स… ( 2 September ) । बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में आईआईटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई अब अंग्रेजी के बजाय हिंदी माध्यम से होगी।
यह जानकारी काशी विश्वविद्यालय के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित हिंदी पखवाड़ा के उद्घाटन के दौरान संस्थान के निदेशक और राजभाषा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने दी।
प्रोफेसर जैन ने कार्यक्रम में कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा का माध्यम मातृभाषा किया जाना है, जिसके लिए आईआईटी (बीएचयू) हिंदी माध्यम से प्रथम वर्ष की पढ़ाई करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदी को सम्मान देकर ही संबंधित क्षेत्र में इंजीनियरिंग को बढ़ावा दिया जा सकता है।
इस मौके पर संस्थान के राजभाषा कार्यान्यवन समिति के उपाध्यक्ष आचार्य कुमार त्रिपाठी ने भी हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। बता दें कि शिक्षा मंत्रालय की ओर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी में कराने का फैसला लिया गया था लेकिन कोरोना के चलते इसके क्रियान्वयन पर विलंब हुआ है।