आगरालीक्स ….आगरा में तुर्की सुल्ताना महल में फ्रांस की महिला पर्यटक की रेलिंग टूटने से गिरने पर हुई मौत के मामले में दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। महिला पर्यटक के पति बेन गुमसुम, मौत का यह कारण आया सामने।
फ्रांस के 25 पर्यटकों का दल एआर ट्रेवल हाउस दिल्ली की बस से जयपुर घूमते हुए गुरुवार दोपहर में फतेहपुर सीकरी पहुंचा था। यहां पर्यटक तुर्की सुल्ताना महल में फोटो ले रहे थे, महल के बरामदे में लकड़ी की रेलिंग टूटने से फ्रांस की 61 साल की अस्मा बूदूज्शाकादशी बोंनील सात फीट से नीचे गिर गईं थी। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।
डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम
शुक्रवार को एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित पोस्टमार्टम ग्रह में अस्मा के शव का दो डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हेड इंजरी आया है। अस्मा का ब्लड सैंपल सुरक्षित रखा गया है।
पति बेन गुमसुम, नहीं घुमा सके ताजमहल
हादसे के बाद से अस्मा के पति बेन गुमसुम हैं, वे पत्नी अस्मा को ताजमहल घुमाने के लिए लाए थे लेकिन ताजमहल पहुंचने से पहले ही हादसा हो गया।
एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जा रहा शव
पोस्टमार्टम के बाद अस्मा के शव को एंबुलेंस से दिल्ली भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम ग्रह पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।