आगरालीक्स…(Agra News 28th November)आगरा में एफएसडीए की टीम की जांच में छोले, सब्जी, वेज बिरयानी के सैंपल फेल। 33 खाद्य पदार्थ में से 16 के सैंपल जांच में फेल। दी गई चेतावनी।
एफएसडीए की फूड सेफ्टी वैन ने हलवाई की बगीची और सेक्टर 16 में खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए। टीम ने इन दो जगहों से वेज बिरयानी, छोले, सब्जी सहित 33 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए, इसमें से 16 सैंपल फेल हो गए हैं।
खाद्य पदार्थों में मिला हुआ था रंग, गुणवत्ता खराब
एफएसडीए की फूड सेफ्टी वैन ने सेक्टर 16 में शैलू की दुकान से ग्रेवी, चटनी, बबली के यहां से सब्जी, वेज बिरयानी, चाट मसाला, शाही चाप, सादा चाप, विशाल अम्रतसरी के यहां से पनीर ग्रेवी, न्नू भाई के यहां से छोले, लाल मिर्च, जितेंद्र के यहां से दूध, सॉस, असद के यहां से गुड व सॉस, हलवाई की बगीची स्थित भगवान स्वीटस, क्रष्णा स्वीटस, अमर डेयरी सहित अन्य प्रतिष्ठानों से बूंदी के लडडू बर्फी, धनिया, हल्दी, पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए। खाद्य पदार्थों में रंग मिला हुआ था और गुणवत्ता अच्छी नहीं थी।
दी गई चेतावनी
एफएसडीए के अभिहित अधिकारी अमित सिंह का कहना है कि 33 सैंपल में से 16 सैंपल फेल हो गए हैं। जिन खाद्य पदार्थ के सैंपल फेल हुए हैं, उसके लिए संचालकों को चेतावनी दी गई है। खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुधारने के लिए कहा गया है।
11 दिसंबर को दोबारा आएगी टीम
एफएसडीए की मोबाइल वैन अब 11 दिसंबर को आएगी और खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए जाएंगे।