आगरा में एफएडीए के छापे के दौरान कारोबारी को हार्ट अटैक
आगरालीक्स… आगरा में रक्षाबंधन के लिए तैयार हो रही मिठाई पर एफएडीए की टीम के छापे मारते ही कारोबारी को हार्ट अटैक पड गया। कारोबारी ने रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं, फ़ूड इंस्पेक्टर ने अभद्रता का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर ले ली है और मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
रक्षाबंधन को लेकर एफएसडीए की टीम सैंपल ले रही है, सोमवार को टीम यमुना पार पहुंची। फ़ूड इंस्पेक्टर पूनम यादव, बसंत गुप्ता, सुरेंद्र गौड़ सहित टीम के अन्य सदस्य ने अग्रवाल स्वीट हाउस, मोतीबाग से बर्फी ( संघटक-खोया और चीनी )और सोन पापड़ी के सैंपल लिए। दुकान पर हरीमोहन अग्रवाल और उनके भाई सतीश अग्रवाल बैठे हुए थे।
टीम मिष्ठान भंडार के पंजीकरण की जानकारी लेने लगी, दुकान 70 साल पुरानी है इसलिए पंजीकरण में मिठाई की बिक्री कम दिखाई गई थी। सतीश अग्रवाल का आरोप है कि टीम के सदस्य 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने लगे, रिश्वत न देने पर सैंपल फेल कराकर दुकान सील करने की धमकी दे दी। इससे कारोबारी दहशत में आ गया, उन्हें बेचैनी और घबराहट होने लगी। दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों ने उन्हें गायत्री हॉस्पिटल, यमुना पार में भर्ती कराया, यहां डॉक्टर ने हार्ट अटैक की जानकारी दी। इससे आक्रोशित कारोबारियों ने टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया।
फूड इंस्पेक्टर ने लगाया अभद्रता का आरोप
कारोबारी को हार्ट अटैक पडने और रिश्वत मांगने के आरोप लग रहे हैं। वहीं, फ़ूड इंस्पेक्टर पूनम यादव ने सैंपल लेते समय अभद्रता के आरोप लगाए हैं, रात को दोनों पक्ष थाना एत्माउददौला पहुंच गए। दोनों के बीच समझौते के प्रयास किए गए लेकिन समझौता नहीं हुआ। इंस्पेक्टर एत्माउददौला का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।