आगरा के बटेश्वर में विसर्जित की जाएंगी अटल जी की अस्थियां, भदावर किले में बनेगा म्यूजियम
आगरालीक्स. आगरा में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां बटेश्वर में विसर्जित की जाएंगी, सीएम योगी आदित्यनाथ भी आएंगे, यहां अटल जी की जिंदगी को दर्शाता म्यूजियम बनाया जाएगा। अटल स्मारक भी बनाई जाएगी, इसके लिए बटेश्वर में तैयारी शुरू हो गई है।
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का पैत्रक निवास बटेश्वर, आगरा है, उनका जन्म ग्वालियर में हुआ था। उनकी 16 अगस्त को एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, 17 अगस्त को हरिद्वार में अस्थियों का विसर्जन किया गया, इसके साथ ही जिस स्थान से अटल जी जुडे रहे, वहां भी अस्थियों का विसर्जन होना है।
24 अगस्त को होगा विसर्जन, सीएम योगी होंगे शामिल

अटल जी की अस्थियां 24 अगस्त को बटेश्वर में आएंगी, वहां उनकी अस्थियों का विसर्जन होगा। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। सोमवार को बाह विधायक पक्षालिका सिंह, पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने डीएम एनजी रवि कुमार और एसएसपी अमित पाठक के साथ बटेश्वर का दौरा किया। यहां अस्थियों के विसर्जन के साथ ही किले में म्यूजियम बनाने और अटल जी की स्मारक बनाने का प्रस्ताव रखा है। इसकी घोषणा 24 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं। बटेश्वर में अटल जी के पुश्तैनी मकान की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बटेश्वर को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से बटेश्वर को जोडा गया है, यह यमुना एक्सप्रेस वे से भी जुड जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं आगरा में भी होगी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं आगरा में भी होगी, 29 अगस्त को अटल जी को अपना पिता मानने वाले उनके बेटे विधि विधान से उनकी तेरहवीं करेंंगे। ब्राहृमण भोज कराया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ 23 अगस्त को बटेश्वर आ सकते हैं, वहां पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों का विसर्जन होना है। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को शाम पांच बजे हुआ था, इस
तरह तेरह दिन 29 अगस्त को हो रहे हैं। उना उनका अंतिम संस्कार 17 अगस्त को हुआ था, इससे तेरह दिन 30 अगस्त को होंगे। रविवार को अस्थि विर्सजन हरिद्वार में किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परिवार के सदस्यों के अनुसार उनके यहां ये रीत है कि दाह संस्कार के दिन से ही 13 दिन जोड़े जाते हैं। इसलिए दिल्ली स्थित आवास पर 27 को शुद्धता और 30 अगस्त को तेरहवीं होगी। तेरहवी में सिर्फ पारिवारिक लोग ही शामिल होंगे।
29 अगस्त को आगरा में तेरहवीं
वहीं, आगरा से भाजपा से विधायक जगन प्रसाद गर्ग पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को अपने पिता तुल्य मानते हैं, वे मुंडल कराकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। वे आगरा में 29 अगस्त को तेरहवीं करेंगे, ब्राहृमण भोज कराया जाएगा।
वीडियो के लिए क्लिक करें