Gadar -2 Agra : Cinema Hall employees beat up audience for seat dispute #agra
आगरालीक्स …आगरा में गदर 2 मूवी के लिए आनलाइन टिकट बुक कराने के बाद सीट न मिलने पर जमकर मारपीट।

आगरा में गदर 2 मूवी देखने के लिए सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स में जबरदस्त भीड़ है। एडवांस टिकट बुक हो रही हैं। स्वतंत्रता दिवस पर गदर 2 मूवी देखने के लिए भीड़ उमड़ी। भीड़ को देखते हुए लोग आनलाइन टिकट बुक कराने के बाद सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
सीट न मिलने पर विवाद, मारपीट
जगनेर रोड खेरिया कमाल के रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने आरोप लगाया है कि उन्होंने थाना सदर के सिनेमाघर में गदर 2 मूवी का 15 अगस्त को शाम छह से नौ बजे का शो देखने के लिए आनलाइन टिकट बुक कराई। 315 रुपये में ए छह से लेकर ए 10 तक पांच टिकट बुक करा ली। वे सिनेमाघर में पहुंच गए, अपनी सीट पर बैठ गए लेकिन उनका एक साथी नहीं आया था। इसी दौरान सिनेमाघर में लोगों को सीट पर बिठा रहा कर्मचारी आया, उसने उन्हें सीट खाली करने के लिए कहा, जब कर्मचारी को बताया गया कि सीट आनलाइन बुक कराई गई। आरोप है कि कर्मचारी ने उनकी एक नहीं सुनी, विवाद के बाद मारपीट होने लगी। आरोप है कि लाठी डंडे से उन्हें पीटा, 112 नंबर पर कॉल की।