Proud: Britain’s PM Rishi Sunak reached the story of Morari Bapu, said- I have come here not as a Prime Minister, but as a Hindu
नईदिल्लीलीक्स… ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक कैंब्रिज में मोरारी बापू की कथा में पहुंचे। कहा- मैं यहां हिंदू की तरह आया हूं, पीएम ऑफिस की मेरी मेज पर भी गणेश जी हैं।
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में स्वतंत्रता दिवस पर कथा
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मोरारी बापू ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में कथा सुना रहे थे।
पीएम सुनक ने लगाया- जय सिया राम का नारा
कार्यक्रम में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी शरीक हुए। ऋषि सुनक ने मोरारी बापू की आरती की और मंच से अपनी बातें भी साझा कीं। पीएम सुनक ने अपनी बात जय सिया राम नारे से शुरू की और कहा भारत के स्वतंत्रता दिवस पर मोरारी बापू की कथा में आकर अच्छा लग रहा है।
यह बोले पीएम सुनक
उन्होंने कहा ‘मैं यहां प्रधानमंत्री की तरह नहीं, हिंदू की तरह आया हूं। मेरे लिए आस्था बेहद निजी है। ज़िंदगी के हर पहलू में ये मुझे दिशा दिखाता है। प्रधानमंत्री होना सम्मान की बात है लेकिन ये इतना आसान काम नहीं है। कड़े फ़ैसले लेने होते हैं। मुश्किल हालात का सामना करना होता है। ऐसे में हमारी आस्था हमें साहस और ताकत देती है ताकि देश के लिए अच्छे फ़ैसले लिए जा सकें।