Agra News : Man try to through chemical on X Ray Centre woman employee #agra
आगरालीक्स… आगरा के एक डायग्नोस्टिक सेंटर की महिला कर्मचारी के पीछे युवक ज्वलनशील केमिकल से भरी बोतल लेकर दौड़ा, बचने के लिए वह बस में चढ़ गई, बस का शीशा तोड़ने की कोशिश की। शोर मचाने पर स्थानीय लोग आ गए, मनचला वहां से भाग खड़ा हुआ।

आगरा के सदर क्षेत्र के एक डायग्नोस्टिक एक्सरे सेंटर में महिला कर्मचारी काम करती है, मंगलवार की रात को वह सेंटर से घर के लिए निकली, ईदगाह बस स्टैंड से बस लेनी थी। आटो से जैसे ही वह उतरी, उसी के क्षेत्र का रहने वाला समीर बोतल में तेजाब लेकर उसकी तरफ यह कहते हुए दौड़ा कि तेजाब फेंक दूंका। जान बचाने के लिए वह ईदगाह बस स्टैंड पर खड़ी बस में चढ़ गई।
बस का शीशा तोड़कर तेजाब फेंकने की कोशिश
युवती बस में चढ़ गई, समीर और उसके साथी ने बस का शीशा तोड़ने की कोशिश की जिससे तेजाब फेंक सके। युवती ने शोर मचा दिया, यात्री एकजुट हो गए। इसे देख समीर अपने साथी के साथ वहां से भाग खड़ा हुआ। इस मामले में थाना रकाबगंज में तहरीर दी है।
कई महीने से कर रहा पीछा
युवती के परिजनों का कहना है कि समीर कई महीने से उसका पीछा कर रहा है, एक बार उसे कार में खींचकर ले जाने की कोशिश भी की थी लेकिन वह बच निकली।