आगरालीक्स….. आगरा में होने जा रहे ताजमहोत्सव में दर्शक श्रेया घोषाल के गानों पर थिरकेंगे तो मोहित चौहान की धुनों पर ठुमके लगाएंगे। 18 से 27 पफरवरी तक शिल्पग्राम में होने जा रहे महोत्सव के लिए कलाकारों की सूची फाइनल हो गई है। करीब डेढ करोड रुपये कलाकारों को बुलाने में खर्चा किया जा रहा है। समारोह को भव्य बनाने के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है, इस बार कला संस्क्रति के साथ ताजमहोत्सव में बहुत कुछ होगा।
18 फरवरी मोहित चौहान – 25 लाख
19 फरवरी सेंट जोंस कॉलेज में रॉक बैंड
20 फरवरी मुशायरा
21 फरवरी निर्धारित नहीं
22 फरवरी फतेहपुर सीकरी में पंडित विश्व मोहन भटट
23 फरवरी कवि सम्मेलन
24 फरवरी हरिहरन- 9 लाख
25 फरवरी श्रेया घोषाल – 29 लाख
26 फरवरी राजू श्रीवास्तव
27 फरवरी सुनिधि चौहान – 27 लाख
Leave a comment