आगरालीक्स….गैंगस्टर विकास दुबे पर बन रही वेब सीरीज की आगरा में होगी शूटिंग. तलाशी जा रही लोकेशंस. आगरा के कई कलाकार भी होंगे..
कानपुर के कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर वेब सीरीज बन रही है. इसकी शूटिंग आगरा के विभिन्न लोकेशन पर होगी. इस वेब सीरीज की शूटिंग आगरा के अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल व उज्जैन में भी फिल्माया जाएगा. फिल्म में मुख्य भूमिका अनिल रस्तोगी, निमाई वाली अमिता भारत, प्रदीप वर्मा और शिवम तिवारी निभाएंगे. इसकी जानकारी फिल्म निर्देशक ने दी. वहीं इस फिल्म के लाइन प्रोडयूसर रंजीत चौधरी हैं. इस फिल्म के लेखक धीरज हैं.
फेमस हुआ डायलॉग
लेखक ने बताया कि मैं विकास दुबे कानपुर वाला यह डायलॉग काफी फेमस हुआ था. कानपुर के विकास दुबे ने 8 पुलिसकर्मियों की हत्या की थी. जिसके बाद 9 जुलाई 2020 को विकास दुबे को उज्जैन में अरेस्ट किया गया था. हालांकि अगले ही दिन विकास दुबे का उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर विकास दुबे की कहानी काफी वायरल हुई थी. फिल्म के निर्देशक ने बताया कि इस वेब सीरीज में आगरा के कई कलाकारों को भी काम दिया जाएगा. प्रेस वार्ता में स्वान्द कुमार श्रीवास्तव, आर खान, सीपी ठाकुर, बंदना प्रसाद, अजय पाल चौधरी, अनिल उपाध्याय, धीरज सिंह राजपूत आदि मौजूद रहे.