आगरालीक्स… आगरा में दो दिन गणपति बप्पा मोरिया गूंजेगा, इसके लिए रूट डायवर्जन किया गया है। यह सोमवार को गणेश प्रतिमा विसर्जन तक रहेगा।
इसको लेकर पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। रविवार और सोमवार को सुबह छह बजे से शाम को प्रतिमा विसर्जन होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार प्रसाद के मुताबिक डायवर्जन प्लान इस प्रकार है।जासं, आगरा: गणोश प्रतिमा विसर्जन को लेकर यमुना किनारा रोड पर दो दिन भारी भीड़ रहने की उम्मीद है। इसको लेकर पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। रविवार और सोमवार को सुबह छह बजे से शाम को प्रतिमा विसर्जन होने तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार प्रसाद के मुताबिक डायवर्जन प्लान इस प्रकार है।
ये है रूट डायवर्जन
वाटरवर्क्स चौराहा से यमुना किनारा होते हुए शमशान घाट चौराहे तक सभी प्रकार के भारी और हल्के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यमुना एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन रिंग रोड होते हुए फतेहाबाद रोड, ताजमहल, ग्वालियर की ओर जा सकेंगे।
आंबेडकर पुल से एत्माद्दौला साइड से कोई भी व्यावसायिक वाहन बेलनगंज या यमुना किनारे होते हुए नहीं जाएंगे।
बेलनगंज, सीओ छत्ता ऑफिस से यमुना किनारे सड़क पर कोई भी व्यावसायिक हल्के और भारी वाहन नहीं जाएंगे।
बिजली घर चौराहे से कोई भी रोडवेज बस, टूरिस्ट बस या व्यावसायिक वाहन आगरा फोर्ट से हाथीघाट की ओर
विक्टोरिया पार्क से कोई भी भारी वाहन बस, ट्रैक्टर और डीसीएम यमुना किनारे नहीं जाएंगे।यमुना किनारे रोड पर हाथी घाट पर गणोश प्रतिमाओं का विसर्जन के समय सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
हाथी घाट रेलवे पुल पर फोर्ट की तरफ बैरियर लगाकर प्रतिमाओं को लाइन वाले वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। शेष वाहनों को शमशान घाट की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।
स्ट्रैची ब्रिज रेलवे पुल एत्माद्दौला की तरफ से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यमुना किनारे से डायवर्ट किए गए सरकारी सवारी वाहन एमजी रोड रिंग रोड से आ जा सकेंगे।